मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओरछा पहुंचे इंग्लैंड के PM के माता-पिता, ऐतिहासिक इमारतों का किया भ्रमण - Tikamgarh NEWS'

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के माता- पिता ने टीकमगढ़ के ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने ऐतिहासिक स्मारकों और इमारतों का भ्रमण किया.

बोरिस जॉनसन के माता-पिता ने किया ओरछा का भ्रमण

By

Published : Nov 13, 2019, 9:08 PM IST

टीकमगढ़। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता स्टेनली जॉनसन अपनी पत्नी जेनिफर जॉनसन के साथ ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने ओरछा के ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ 9 सदस्यों टीम मौजूद रही.

बोरिस जॉनसन के माता-पिता ने किया ओरछा का भ्रमण
करीब एक बजे स्टेनली जॉनसन ग्वालियर पहुंचे. जहां से ओरछा के लिए रवाना हो गए. ओरछा पहुंचने के बाद उन्होंने राजा महल, जहांगीर महल, राम राजा मंदिर और नदी किनारे स्थित छतरियों का भ्रमण किया. स्टेनली जॉनसन और उनकी टीम ने ओरछा की सुंदरता और साफ- सफाई की जमकर तारीफ की.

बता दें कि स्टेनली जॉनसन खुद एक महान पर्यावरणविद हैं. उन्होंने पहले भी प्रदेश में रहकर पेंच और बांधवगढ़ पार्क के प्रकृति संतुलन के लिए काम किया है. मध्य प्रदेश में बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा ऐतिहासिक इमारत और संस्कृति के लिए जाना जाता है. इस शहर को 16वीं सदी में बुंदेला राजपूत राजा रुद्र प्रताप ने बसाया था. ओरछा की यहां का मुख्‍य आकर्षण जहांगीर महल, राजा महल स्‍टैंड, परवीन महल, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्‍मी नारायण मंदिर और हनुमान मंदिर है. जो की ना केवल देशी बाल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details