टीकमगढ़। युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा से जिले में हर साल की तरह इस साल भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विशाल करियर मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराया. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला.
टीकमगढ़ : विशाल करियर मेले का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने किया पंजीयन - कैरियर मेला
युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा से जिले में हर साल की तरह इस साल भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विशाल करियर मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराया. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला.
registered
मेले में देश की जानी-मानी 9 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जिनमें विद्यार्थियों ने करियर से संबंधी और रोजगार संबंधी जानकारियां दी गईं. जानकारी के अनुसार इंटेल कंपनी को सतना और मुंबई के ऑफिस के लिए स्टाफ की जरुरत है, जिसके लिए बीए पास छात्रों ने आवेदन दिया. वहीं मथुरा से आई कंपनी के लिए 400 स्टाफ की अवश्कता है, जिसमें 10वीं पास से लेकर बीए पास के छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है.