निवाड़ी। कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी बढ़ी और अब लूट व अपराध की घटनाएं बढ़ना लाजमी है, समय-समय पर पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायतें दी जाती हैं, फिर भी कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आते लेकिन पुलिस सतर्क रहे तो ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना संभव है.
ऐसा ही कुछ ओरछा में हुआ जहां उत्तरप्रदेश का एक अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए छुपा हुआ था. लेकिन ओरछा थाना के चकरपुर चौकी के चीफ मनोज तिवारी को उसकी भनक लग गई और अपने दल के साथ उन्होंने दबिश देकर अपराधी को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 12 बजे ओरछा के पश्चिमी गुन्द्री दरवाजे के पास उत्तरप्रदेश का अपराधी महेंद्र अहिरवार जरवाई थाना क्षेत्र चिरगांव में छिपा हुआ था, इसकी जानकारी पुलिस को लगी, मौके पर पुलिस की टीम प्रभारी मनोज तिवारी के नेतृत्व में पहुंची और अपराधी को धर दबोचा. अपराधी के पास से 315 बोर के अवैध कट्टे व जिंदा कारतूस मिले हैं. आरोपी की मंशा लूट कर भागने की थी लेकिन पुलिस की सक्रिय कार्रवाई कर पानी फेर दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा में चालान पेश करके कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे उप जेल निवाड़ी भेज दिया गया. इस कार्रवाई में प्रभारी मनोज तिवारी और आरक्षक विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही.