टीकमगढ़। शहर के राजेन्द्र जिला अस्पताल में सोमवार को बच्चा चोरी होने की घटना सामने आई है. घटना तड़के करीब तीन बजे की है. जब जिला अस्पताल में मेटेरनिटी वार्ड से बच्चा चोरी हो गया. इस घटना से जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती है, फिर भी महिला का बच्चा चोरी हो गया. महिला की उम्र 50 साल बताई जा रही है.
बड़ी मन्नतों के बाद महिला की गोद भरी थी :टीकमगढ़ जिले के सतगुआ गांव की रहने वाली पार्वती कुशवाहा की डिलेवरी एक माह पहले जिला अस्पताल में हुई थी. लेकिन उसकी उम्र 50 साल होने के कारण और देर से डिलेवरी होने के चलते उहालत ठीक नही थी. इसके चलते उसको भर्ती किया गया था. अस्पताल में उनका एक माह का बच्चा भी था. सोमवार तड़के करीब 3 बजे जैसे ही महिला को नींद लगी तो कोई उसके बच्चे को चोरी कर ले गया. ज्यादा उम्र में बच्चा होने के कारण पार्वती की तबीयत खराब थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. बच्चा चोरी की घटना के बाद पार्वती सदमे में है.किसी से बात नहीं कर रही है.
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की :जब महिला की नींद खुली और देखा तो उसका बच्चा पलंग पर नही था. तत्काल महिला और उसके परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जिला अस्पताल के सीसीटीवी की जांच पड़ताल की है। इसमे एक व्यक्ति मेटेरनिटी वार्ड से एक थैले में कुछ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. उसके हुलिए के आधार पर जांच की जा रही है.