टीकमगढ़।जान आजकल कितनी सस्ती हो गई है. मामूली सी बात पर लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. मामूली बात इनती बढ़ जाती है कि जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया टीकमगढ़ में. जहां के एक गांव में 72 साल के बुजुर्ग की हत्या युवक ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो बीड़ी नहीं देता है. राजेश रैकवार नाम का युवक उस बुजुर्ग को अपने घर ले जाता है और उसकी जमकर पिटाई कर देते हैं. जिसे गंभीर हालत में बड़ागांव धसान अस्पताल इलाज के लिए लाया जाता है लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.
क्या जान इतनी सस्ती ?, बुजुर्ग ने बीड़ी देने से किया इनकार तो युवक ने मार डाला
72 साल के वृद्ध व्यक्ति गांव के ही युवक राजेश रैकवार के पास बीड़ी मांगने गया था. लेकिन उस युवक ने उस बुजुर्ग को अपने घर के अंदर ला कर जमकर पिटाई कर दी.
बुजुर्ग ने नहीं दी बीड़ी तो युवक ने मार डाला
बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के अजमेर गांव में 72 साल के वृद्ध से 28 साल के राजेश रैकवार ने बीड़ी मांगी. लेकिन युवक को वृद्ध ने बीड़ी नहीं दी. जिसके बाद गुस्साए युवक ने शराब के नशे में मारपीट कर दी. जहां इलाज के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार शाम अजमेर निवासी वृद्ध संजू से राजेश रैकवार ने बीड़ी मांगी थी लेकिन वृद्ध ने उसे बीड़ी नहीं दी. जिसके बाद शराब के नशे में युवक ने उससे मारपीट की. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना को लेकर वृद्ध के परिजन थाने पहुंचे. पुलिस ने उसका इलाज कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.