मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: तेल टैंकर ने सामने से आ रही यात्री बस को मारी टक्कर, कई यात्री घायल - टैंकर बस टक्कर

जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को एक बस और तेल के टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए. जिन्हें पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

By

Published : Mar 2, 2019, 11:37 AM IST

टीकमगढ़| जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को एक बस और तेल के टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए. जिन्हें पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

tikamagarh road accident

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाना के बराना गांव में सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जतारा से नौगांव जा रही यात्री बस और सामने से आ रहे एक तेल के टैंकर की आमने-सामने क्रॉसिंग के दौरान टक्कर हो गई. जिसमें बस में बैठे करीब 10-20 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि घायल यात्रियों में से 5 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. पलेरा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details