मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, भांग-धतूरा चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नत - सतना, रीवा, टीकमगढ़

सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिवभक्त शिवालयों में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर भोलेनाथ को मनाने में जुटे हुए हैं.

शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

By

Published : Jul 22, 2019, 1:53 PM IST

सतना\टीकमगढ़\रीवा| सावन महीने के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिवभक्त शिवालयों में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर भोलेनाथ को मनाने में जुटे हुए हैं. सतना के बिरसिंहपुर में गैवीनाथ धाम मंदिर में भी भक्त सुबह से पहुंचकर शिव का प्रिय भांग-धतूरा चढ़ाकर अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए अर्जी लगाई. इस मंदिर को उज्जैन महाकाल की शिवलिंग के उपलिंग के रूप में माना जाता है और यह मंदिर विंध्यभर में भक्तों की आस्था का केंद्र माना जाता है.

शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

टीकमगढ़ के शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

सावन के पहले सोमवार को जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु भागवान शिव के दर्शन के लिए उत्साहित दिखे. भक्तों ने दूध, दही और बेलपत्र चढ़ाकर भोलेनाथ से मनोकामनाएं पूरी करने के लिए अर्जी लगाई. वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं.

रीवा के महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों ने की विशेष पूजा-अर्चना


जिले के महामृत्युंजय मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर फूल और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की. बता दें कि जिले का यह मंदिर एकमात्र शिव मंदिर है, जहां भगवान शिव की महामृत्युंजय रूप की पूजा होती है. मान्यता है कि यहां महामृत्युंजय के जाप करने से आयु लंबी होती है और आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details