टीकमगढ़। लॉकडाउन से धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही हाल टीकमगढ़ जिले में भी है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में लॉकडाउन के वक्त मरीजों की संख्या 12 थी और अब 42 हो गई है. इस मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
अनलॉक के बाद यहां बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग हो रहा परेशान - corona patients
टीकगमढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, नतीजन जो संख्या पहले 12 थी वो अब बढ़कर 42 हो गई है.
![अनलॉक के बाद यहां बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग हो रहा परेशान corona patients increased in tikamgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7820883-thumbnail-3x2-.jpg)
डॉक्टर अमित चौधरी का कहना है कि कोरोना के मामले जिले में इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग खुद लापरवाही कर रहे हैं और दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं, साथ ही शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि अगर इस महामारी को हराना है तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है तभी हम इस बीमारी को हरा सकते हैं. वहीं जिले के लोगों ने प्रशासन से बाजार बंद करने की अपील की है.