टीकमगढ़।रेल मंत्रालय ने जिले वासियों को एक नई ट्रेन की सौगात देकर अब धार्मिक महत्व के शहर प्रयागराज (इलाहबाद) जाने की की राह आसान कर दी है. जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
दरअसल, लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज जाते थे, लेकिन सीधी रेल सुविधा नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इससे ना सिर्फ पैसे बल्कि समय की भी बर्बादी होती थी. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने नई ट्रेन की सुविधा प्रदान करते हुए अब टीकमगढ़ से सीधे 320 रुपए में प्रयागराज तक जाने का रास्ता निकाल लिया है. यह गाड़ी कल यानी शुक्रवार से शुरू होगी.
काफी समय से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी कि, एक ट्रेन प्रयागराज के लिए चलाई जाए, जिस पर रेल मंत्रालय आखिरकार मुहर लगा ही दी. इस नई रेल सेवा से लोगों को धार्मिक और पर्यटन से जोड़ा जायेगा.
डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस के चलने से लोगों को काफी लाभ होगा, जिसमें शिक्षा के लिहाज से प्रयागराज और इंदौर में बेहतर कोचिंग संस्थान है. इन जिलों के बच्चे सीधे कोचिंग संस्थानों से जुड़कर अपना करियर बना सकेंगे. वहीं दूसरी ओर बुन्देलखण्ड में लोगों अस्थि विसर्जन करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब रेल सेवा शुरू होने से लोगों की सारी मुश्किलें खत्म हो जाएंगी. यह गाड़ी हफ्ते में सोमवार, बुधवार और शनिवार को प्रयागराज से टीकमगढ़ आएगी, जो टीकमगढ़ से छतरपुर और खजुराहो होते हुई प्रयागराज जाएगी. इसके अलावा यह ट्रेन टीकमगढ़ से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को इंदौर जाएंगी.
पढ़े:जननी एक्सप्रेस के थमे पहिए, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एम्बुलेंसकर्मी
डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस शुक्रवार को प्रयागराज से सीधे टीकमगढ़ को जोड़ने वाली है. यह गाड़ी अंबेडकर नगर से 11:15 बजे चलेगी, जो इंदौर में 11:50 बजे पहुंचेगी. वहीं उज्जैन में 1:25 बजे पर पहुंचेगी. बैरागढ़ में 4:25 बजे आएगी. यह गाड़ी रात 8:34 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी. इसी के साथ यह ट्रेन छतरपुर 10:07 बजे, खजुराहो 11 बजे और प्रयागराज 6 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 10 बोगी होंगी.