टीकमगढ़। जिले में एक नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरी घटन की जांच में पुलिस जुट गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में ज्यादा दहेज नहीं दिया था जिसे लेकर ससुरलवाले अक्सर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और उन्होंने ही जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की है.
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - In-laws accused of murder
टीकमगढ़ जिले में एक नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई, वहीं मृतका के परिजनों ने लड़की के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है, अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
नवविवाहिता की मौत पर सवाल
ये है पूरा मामला
मामला एरोरा गांव का है, जहां आशाराम लोधी ने अपनी बेटी रचना लोधी की शादी 10 महीने पहले सिजोरा गांव मे अरविंद लोधी से की थी और तभी से ससुरालवाले दहेज को लेकर परेशान करते थे. रचना के साथ मारपीट करते थे जिसकी शिकायत रचना ने अपने माता-पिता से की थी. जिसके बाद अचानक उसकी जहर से मौत हो गई.
वहीं पुलिस का कहना है कि मृतिका का अंतिम बयान नायाब तहसीलदार ने लिया था, अब ये जांच का विषय है पूरे मामले की जांच की जाएगी.