टीकमगढ़। जिले के बम्होरी गांव में पती-पत्नी के एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जतारा थाना इलाके की है, जहां एक दंपति ने खाना खाने के बाद एक साथ गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एफएसएल की टीम के सात मौके पर पहुंचे.
टीकमगढ़ः पती-पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - जतारा थाना
टीकमगढ़ के जतारा थाना इलाके में पति और पत्नी ने एक साथ आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है.
मृतक दंपति की शादी पांच माह पहले ही हुई थी. अभी शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ और दोनों ने एक साथ आत्महत्या की. ऐसे में इस घटना से सभी हैरान है. मृतिका के पिता ने आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना हा की उनकी बेटी के पैर जमीन में रखे हैं, ऐसे में कोई सुसाइड नहीं कर सकता.
आखिर क्या कारण होगा की दोनों नें एक साथ मौत को गले लगा लिया. घटना की मुख्य वजह क्या रही होगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.