टीकमगढ़।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है, जिनमें से 50 संक्रमित शहर के हैं. जिले में 18 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें से 13 जोन सिर्फ शहर में हैं. प्रशासन इन इलाकों में दूध, पानी, सब्जी, दवा और राशन की सप्लाई कर रहा है.
टीकमगढ़ में नहीं घट रहा कोरोना संक्रमण, अब तक 80 संक्रमित - tikamgarh corona update
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है, जिनमें से 50 संक्रमित शहर के हैं. जिले में 18 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें से 13 जोन सिर्फ शहर में हैं.
टीकमगढ़ में कोरोना कहर
अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और इस भयावह स्थिति में भी बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान न तो वे मास्क लगा रहे हैं और न हीं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. इसलिए जनता से अपील है कि वे जिम्मेदार बने और प्रशासन के नियमों का पालन करें. सिर्फ जनता के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है.
जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक 60 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.