टीकमगढ़।मध्यप्रदेश में बेटियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को देखते हुए राष्ट्रवादी महासंघ ने महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए महासंघ बेटियों को तलवार और लाठियां चलाना सिखाएगा, ताकि बेटियां और महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकें और अपराधियों को सबक सिखा सकें.
अब एमपी में बेटियां चलाएंगी लाठियां और तलवार, राष्ट्रवादी महासंघ ने महिलाओं को सशक्त करने का उठाया बीड़ा - एमपी में बेटियां चलाएंगी लाठियां और तलवार
राष्ट्रवादी महासंघ ने मध्यप्रदेश में बेटियों और महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए महासंघ बेटियों को तलवार और लाठियां चलाना सिखाएगा, ताकि बेटियां अपनी रक्षा खुद कर सकें.
संघ के प्रदेश अध्य्क्ष मानवेन्द्र सिंह बुंदेला ने बताया कि पूरे प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें उनको तलवार और लाठियां चलाना सिखाया जाएगा. यह सब महानगरों से लेकर गांव-गांव स्तर पर विशेष कैंप आयोजित कर महिलाओं और बेटियों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि उनका आत्मबल मजबूत हो सकें, और वह मनचलों को सबक सिखा सकें.
प्रदेश में हिन्दूधर्म को मजबूत बनाने के लिए महासंघ के द्वारा लोगों को पूजा पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों की ओर रूझान पैदा करना है, ताकि लोग हिंदू धर्म की संस्कृति और ज्ञान को न भूले. मंगलवार और शनिवार को लोगों के घरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना रहेगा. इसके अलावा सभी के घरों पर ध्वज लगाया जाएगा. जिससे लोगों के घरों पर लगे ध्वज से हिन्दू धर्म की पहचान हो सके, और लोगों में धर्मिकता की भावना जागृत हो सके.