टीकमगढ़। लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए शहर में 'शहर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. जानकारी के अभाव की वजह से लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. वहीं जब इस बारे में नगर पालिका की सीएमओ माधवी शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
फ्लॉप साबित हुआ 'शहर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, जानकारी न होने के कारण नहीं पहुंचे लोग
टीकमगढ़ में लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए शहर में 'शहर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.
नगर पालिका के वार्ड 12 और 14 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दोनों वार्डों की जनसंख्या लगभाग 4 हजार है. लेकिन कार्यक्रम में मुश्किल से 50 लोगों भी शामिल नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि नगर पालिका ने कार्यक्रम को लेकर कोई भी प्रचार- प्रसार नहीं किया था. जिसके कारण लोगों को इस कार्यक्रम की कोई जानकारी ही नहीं थी.
बता दें कि इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अफसर माह में दो दिन गांवों में पहुंचेंगे. राज्य सरकार ने गांव के लोगों की समस्या गांव में ही निपटाने के मकसद से 'आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान शुरूआत की है. लेकिन उनके ही अधिकारी उनकी मंशा पर पानी फेर में लगे हुए हैं.