सागर।आरोपी युवक ने बुजुर्ग किसान से 5 हजार रुपए उधार मांगे थे. बुजुर्ग के मना करने पर आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची. युवक ने खेत पर सोते समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. जतारा पुलिस के अनुसार 28 मार्च की रात थाना इलाके के कंदवा गांव के बुजुर्ग गोविंददास पटेरिया (70) अपने खेत पर सो रहे थे, जिनकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बारे में पुलिस के पास और कोई सुराग नहीं था और पुलिस के लिए हत्या का ये मामला काफी पेंचीदा बन गया था.
पुलिस को जल्द मिली सफलता :पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की और अज्ञात हत्यारे की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और टीमें बनाकर हत्या की वजह जानने और आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. आखिरकार 2 दिन में ही पुलिस को सफलता मिल गई. अंधे कत्ल का खुलासा होने के साथ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. दरअसल, कंदवा गांव के बुजुर्ग गोविंद दास पटेरिया ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे. गांव का ही भीम रैकवार गोविंद दास पटेरिया के पास 5 हजार रुपए मांगने पहुंचा था. लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था.