छतरपुर।जिले के नौगांव के रहने वाले 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने मिसाइल इनोवेशन किया है. स्टूडेंक का नाम प्रखर विश्वकर्मा हैं. इस मिसाइल में खास है, कि ये दुश्मन पर हमला करने के बाद लांच पैड पर वापस लौट आने में सक्षम है. बता दें, प्रखर अपने रिटायर्ड बैंककर्मी नाना सीताराम विश्वकर्मा के साथ रहते हैं.
वैसे प्रखर मूल रुप से जिला टीकमगढ़ के लारौन गांव के रहने वाले हैं. उम्र में 16 साल के प्रखर आम बच्चों और छात्रों जैसे बिल्कुल नहीं है. उन्हें बेवजह की एक्टिवटी में समय खराब करना पसंद नहीं है. वे मोबाइल गेम से भी दूरी बनाकर रखते हैं. पलेरा के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले प्रखर की बचपन से ही अंतरिक्ष में रुचि रही है. इसी के चलते उन्होंने कम उम्र में इस तरह के बड़े मिसाइल का इनवोशन में सफलता पाई है. मिसाइल कबाड़ और जुगाड़ के सामान से तैयार की गई है.
मिसाइल इनोवेशन पर क्या बोले प्रखर:मिसाइल का 70% काम पूरा हो चुका है. मिसाइल में दो इंजन लगाए जा रहे हैं. इसमें पहला इंजन मिसाइल लॉन्च करने और दूसरा इंजन हमला करने के बाद वापिस मिसाइल को रिटर्न लॉन्च पैड लाने में सक्षम होगा. इस मिशन को राम (रियुजेबल ऑटोमैटिक मिसाइल) नाम दिया है. इसकी मारक क्षमता 5 से 6 किमी तक है. स्पीड भी 400 मीटर प्रति सेकंड है. जो हमला करने के बाद 5 से 6 किमी से वापस आ सकेगी. मिसाइल को लॉन्च में लगने वाले फ्यूल को कैरोसिन, पोटेशियम नाइट्रेट, सोडियम क्लोरेट से मिलाकर तैयार किया है.