मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला, बीजेपी विधायक ने दी सफाई - mp news

बाणगंगा क्षेत्र में बने आवास पर नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस पर विधायक राकेश गिरी सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षदों की झूठी शिकायतें कर उनके परिवार की छवि धूमिल करना चाहते हैं.

नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला

By

Published : Sep 16, 2019, 8:05 PM IST

टीकमगढ़। नगर पालिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 22 अतिरिक्त आवासों को लेकर नोटिस जारी किया, जिस पर बीजेपी विधायक राकेश शर्मा ने सफाई दी है और कहा है कि वह सभी मकान वैध हैं.

नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला


विधायक राकेश गिरी का कहना है कि जिन गरीबों को रहने के लिए मकान नहीं थे. उनको यह आवास दिए गए थे, जिसमें प्रति आवास ढाई लाख स्वीकृत किये गए. यह सभी मकान ढोंगा पर बीड़ी कालोनी के पीछे बनाये गए.


विधायक ने बताया कि सभी 22 मकानों की जीरो टेकिंग हुई थी और नगरपालिका के उपयंत्रियों ने ले-आउट डाला था. सभी मकानों की एक एक किश्त भी जारी की गई है, फिर यह आवास कैसे फर्जी हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद छवि खराब करने की कोशिश के तहत इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.


नगरपालिका की सीएमओ माधवी का कहना है, कि फर्जी आवास की शिकायत आई थीं, जिसकी जांच की गई. अभी 22 आवासों के हितग्राहियों ने शिकायत कर कहा है कि यह 22 आवास उनके हैं, जिस पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details