मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक राकेश गिरी ने पत्रकारों के बीच मनाया अपना 44वां जन्मदिन, पत्रकारों को कहा शुक्रिया - mla rakesh giri birthday celebrated in tikamgarh

टीकमगढ़ में आयोजित जंप पत्रकार सम्मेलन में बतौर अतिथि पहुंचे विधायक राकेश गिरी के जन्मदिन को भी सम्मेलन के मंच पर मनाया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे.

mla rakesh giri  birthday celebrated in tikamgarh
केक काटते विधायक

By

Published : Dec 28, 2019, 10:33 PM IST

टीकमगढ़। शनिवार को शहर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान केक काटा गया और राकेश गिरी को बधाईयां दी गईं. विधायक ने इस अवसर पर वहां मौजूद पत्रकारों को खास तौर पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे आज जो भी हैं पत्रकारों की बदौलत हैं.

राकेश गिरी ने पत्रकारों के बीच मनाया अपना 44वां जन्मदिन


जिले में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बतौर अतिथि पहुंचे विधायक के जन्मदिन को भी सम्मेलन के मंच पर मनाया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकमगढ़ जिले के पत्रकारों का हमेशा ऋणी रहूंगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे. उन्होंने भी विधायक का केक कटवाकर उनको बधाईयां दी. खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने भी राकेश गिरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.


पत्रकार सम्मेलन में जिले के साथ ही दिल्ली, भोपाल और संभाग के वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, संदीप पौराणिक सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे. इस दौरान विधायक राकेश ने टीकमगढ़ की जनता से कहा कि वे विधानसभा में होने वाले विकास कार्यों से लाभ लें और बेहतर काम करने के लिए उनका मनोबल जरूर बढ़ाएं, जिससे विधानसभा का अच्छे से विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details