टीकमगढ़।प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी जनता के बीच बिसात बिछाने में जुटी हुई है. जनसभा के मध्यम से सभी पार्टियों के नेता मंचों पर एक दुसरो के खिलाफ जमककर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इस जुबानी हमले के दौरान नेता अपनी मर्यादाओं को भूलते हुए बयान दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था. इस बयान ने सियासत में तूल पकड़ ली थी. अब इस बयान पर टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने कमलनाथ पर निशाना साधा है.
विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कमलनाथ एक कुंठित नेता हैं, जिनका मन भारतीय जनता पार्टी की तरक्की से कुंठित रहता है, और उसी कुंठा के चलते उन्होंने इमरती देवी को आइटम कहकर अपमानित किया है, जिसका जवाब जनता इस उपचुनाव में देगी.
जानें पूरा मामला-डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी
इमरती देवी एक बेहतर महिला जन प्रतिनिधि
विधायक राकेश ने कहा कि इमरती देवी एक बेहतर महिला जनप्रतिधि हैं, जो हमेशा से चुनाव जीततीं आईं हैं. उन्होंने जनता के भरोसे को हमेशा कायम रखा, लेकिन मध्यप्रदेश में मात्र 15 महीनों में ही कांग्रेस सरकार बिखर कर ताश के पत्तों की तरह गिर गई. यह अपने ही विधायकों में विश्वास पैदा नहीं कर सके, तो यह जनता के भरोसे पर कैसे खरे उतरते. इनके विधायकों ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ से परेशान होकर कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा और अब भी कांग्रेस से विधायकों का मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस के विधायक हमारी पार्टी में भरोसा जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं