मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने इमरती देवी को 'आइटम' बताकर किया अपमानित: विधायक राकेश गिरी - राकेश गिरी ने कमलनाथ पर निशाना साधा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने तंज कसा है और कहा कि वे हमेशा कुंठित रहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने इमरती देवी को आइटम कहकर अपमानित किया.

MLA Rakesh Giri
विधायक राकेश गिरी

By

Published : Oct 28, 2020, 1:20 PM IST

टीकमगढ़।प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी जनता के बीच बिसात बिछाने में जुटी हुई है. जनसभा के मध्यम से सभी पार्टियों के नेता मंचों पर एक दुसरो के खिलाफ जमककर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इस जुबानी हमले के दौरान नेता अपनी मर्यादाओं को भूलते हुए बयान दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था. इस बयान ने सियासत में तूल पकड़ ली थी. अब इस बयान पर टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने कमलनाथ पर निशाना साधा है.

राकेश गिरी ने कमलनाथ पर निशाना साधा

विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कमलनाथ एक कुंठित नेता हैं, जिनका मन भारतीय जनता पार्टी की तरक्की से कुंठित रहता है, और उसी कुंठा के चलते उन्होंने इमरती देवी को आइटम कहकर अपमानित किया है, जिसका जवाब जनता इस उपचुनाव में देगी.

जानें पूरा मामला-डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

इमरती देवी एक बेहतर महिला जन प्रतिनिधि

विधायक राकेश ने कहा कि इमरती देवी एक बेहतर महिला जनप्रतिधि हैं, जो हमेशा से चुनाव जीततीं आईं हैं. उन्होंने जनता के भरोसे को हमेशा कायम रखा, लेकिन मध्यप्रदेश में मात्र 15 महीनों में ही कांग्रेस सरकार बिखर कर ताश के पत्तों की तरह गिर गई. यह अपने ही विधायकों में विश्वास पैदा नहीं कर सके, तो यह जनता के भरोसे पर कैसे खरे उतरते. इनके विधायकों ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ से परेशान होकर कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा और अब भी कांग्रेस से विधायकों का मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस के विधायक हमारी पार्टी में भरोसा जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं

महिला जाति का किया अपमान

विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कहकर दलित समाज का ही नहीं, बल्कि समूचे महिला जाति का अपमान किया है, जो कि घोर निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. जिस देश में नारी को दुर्गा और लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश की महिलाओं को आइटम कहकर उनका तिरस्कार कर रहे हैं. यह कमलनाथ की कुंठा क्षमा योग्य नहीं है, जो मंच से उन्होंने इमरती देवी को आइटम कहकर एक घटिया मानसिकता का परिचय दिया.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ की मां-बहन होंगी 'बंगाली आइटम', कुर्सी जाने के बाद हो गए पागल: इमरती देवी

मन की पीड़ा को तसल्ली दे रहे

कमलनाथ के बयान पर विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा महिलाओं का अपमान किया गया है, लेकिन हमारी पार्टी में महिलाओं का सम्मान किया जाता रहा है. ये सम्मान आगे भी जारी रहेगा. विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दुर्गति के चलते कमलनाथ उल्टे-सीधे बयानबाजी कर अपनी मन की पीड़ा को तसल्ली देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीजेपी प्रदेश में महिलाओं का अपमान न तो होने देगी, और न ही सहन करेगी.

ये भी पढ़ें-'आइटम' वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह का कमलनाथ पर निशाना: 'ये इमरती देवी का नहीं, पूरी महिलाओं का है अपमान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details