मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : सड़कों पर उतरकर विधायक ने लोगों को फ्री में बांटे मास्क - टीकमगढ़ कोरोना केस

टीकमगढ़ में विधायक राकेश गिरी सड़कों पर उतरे और लोगों को फ्री में मास्क बांटे. इस दौरान विधायक ने खुद लोगों को मास्क भी पहनाए. विधायक के इस काम की शहर में खूब चर्चा हो रही है.

mla Rakesh Giri distributed masks to people for free on the streets of Tikamgarh
विधायक ने लोगों को फ्री में बांटे मास्क

By

Published : Dec 4, 2020, 4:01 PM IST

टीकमगढ़:जिले में लगातार अभी भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन ये मरीज भी सिर्फ लोगों की लापरवाही के चलते आ रहे हैं. लोग सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बिना मास्क के सड़कों में घूम रहे हैं. इन लोगों को जागरूक करने टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी सड़कों पर उतरे और फ्री में मास्क बांटने के साथ ही समझाइश भी दी. विधायक की इस पहल की अब शहर में खूब तारीफ भी हो रही है.

खुद लोगों को मास्क पहनाते दिखे विधायक

टीकमगढ़ विधायक ने सड़कों पर उतरकर न सिर्फ लोगों को मास्क फ्री में बांटे बल्कि अपने हाथों से मास्क भी पहनाए. और कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक भी किया. इस दौरान विधायक ने लोगों से कहा कि खुद भी इस महामारी से बचें और दूसरों को बचाएं, मास्क का उपयोग करें इसी में सब की भलाई है. विधायक जब सड़कों में उतरे तो उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता सहित पुलिस भी शामिल थी.

टीकमगढ़ में कोरोना की मौजूदा संख्या

टीकमगढ़ जिले में अभी तक 1148 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. उनमें से 34 लोगों की मौत हुई और 1085 मरीज ठीक हुए जिले में फिलहाल 37 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details