मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने लोगों से की लॉकडाउन के पालन करने की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें - टीकमगढ़ में लॉकडाउन

टीकमगढ़ विधानसभा के विधायक राकेश गिरी ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिले की जनता से कोरोना वायरस के बीच सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

MLA Rakesh Giri appealed to follow the Lockdown in Tikamgarh
विधायक राकेश गिरी ने की लॉकडाउन का पालन करने की अपील

By

Published : Apr 20, 2020, 6:30 PM IST

टीकमगढ़। प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में टीकमगढ़ विधानसभा के विधायक राकेश गिरी ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा की कोविड-19 बड़ी ही खतरनाक बीमारी है, इससे बचाव ही इसका उपचार है.

उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयास बेहतरीन हैं. इसलिए सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें, साथ ही सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहें और अपने अपने परिवार के साथ समय बिताएं, अनावश्यक बाहर मत निकलें.

उन्होंने कहा कि लोगों ने जैसे पहले फेस के लॉकडाउन का पालन किया है, वैसे ही अब दूसरे फेस के टोटल लॉकडाउन का पालन करें और इस भयावह संक्रमण से खुद बचें और अपने परिवार के लोगों को भी बचाएं. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details