मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा - टीकमगढ़ समाचार

शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्मी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने और वाहन के कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. लेकिन चालान का पैसा मांगने पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा

By

Published : Mar 26, 2019, 12:07 AM IST

टीकमगढ़। शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्मी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने और वाहन के काग-जात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. लेकिन चालान का पैसा मांगने पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा


दरअसल मामला गृहस्थी बाजार के पास कुंअरपुरा रोड का है, जहां रविवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से गुजरे रॉबिन रजक नाम का लड़का अपनी स्कूटी से पहुंचा, जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास नही थे. युवक हेलमेट भी नहीं लगाए था तो पुलिस ने चालान काट दिया.


चालान की पैसा मांगने पर आरोपी युवक पुलिस को ही गंदी-गंदी गालियां देने लगा. उसके बाद अपने पिता राजेन्द्र रजक को लेकर आ गया. जहां आरोपी के पिता ने भी पुलिस को गालियां देने लगा. उसके बाद एक सिपाही को मारने दौड़ा. घटना का वीडियो बनाने पर आरोपी मोबाइल छींनकर जमीन पर पटक दिया.


बाप-बेटे का हाई प्रोफाइल ड्रामा करते रहे और कोतवाली पुलिस के 40 जवान और कोतवाली टीआई और पुलिस एसडीओपी खड़े चुपचाप देखते रहे. किसी ने भी उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. ड्रामें के डर से पुलिस भी वहां से भाग खड़ी हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ धारा 353, 332, 294, और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details