टीकमगढ़। जिले के दौरे पर पहुंची प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने मंदिरों के विकास पर कहा कि कुछ मंदिर अध्यात्म विभाग के अंतर्गत आते हैं, ये मंत्रालय मंत्री पीसी शर्मा के पास है, जबकि जो मंदिर ऐतिहासिक महत्व के हैं, उनकी देखरेख आर्कियोलॉजी विभाग करता है. अगर किसी मंदिर को किसी महोत्सव के साथ जोड़ने की बात है तो वे मंत्री पीसी शर्मा से बात करेंगी.
आयुर्वेदिक औषधियों को मिलेगी पहचान
मंत्री ने कहा कि आज युवा आयुर्वेद औषधियों के ज्ञान से दूर होता जा रहा है, लिहाजा ये बहुत जरुरी है कि आज की पीढ़ी आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानें. इसके लिए सरकार जिला स्तर पर आयुर्वेदिक औषधियों के हर्बल गार्डन बनाने का प्लान कर रही है. इस कदम से औषधियों की पैदावार में बढ़ोत्तरी होगी.
कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सवाल को टाल गईं मंत्री
जब मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ से पूछा गया कि सिंधिया रोड पर उतरने की बात कर रहे हैं तो इस पर आपका क्या कहना है तो वे इस सवाल को ये कहकर टाल गईं कि 'वे लोग बड़े लोग हैं, मैं तो बहुत छोटी हूं.