मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब सिंधिया के सेनापति ने भी किया 370 को हटाने का समर्थन - जिला योजना समिति टीकमगढ़

टीकमगढ़ में कमलनाथ सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह का आगमन हुआ. जहां उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक ली. साथ ही मंत्री गोविंद सिंह ने प्रदेश में हो रही मिलावट खोरी की घटनाओं सहित अनुच्छेद 370 पर भी बयान दिया.

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Aug 14, 2019, 10:00 PM IST

टीकमगढ़। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सही है लेकिन सरकार ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया. गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं.

अब सिंधिया के सेनापति ने भी किया 370 को हटाने का समर्थन

मंत्री राजपूत ने कहा कि वह अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में हैं लेकिन केंद्र सरकार को विपक्ष को भी विश्वास में लेना था. जबकि कश्मीरी नेताओं को नजरबंद करने का फैसला सही नहीं था. अगर सरकार की मंशा साफ थी तो विपक्ष को विश्वास में लिया जाना चाहिए था.

वहीं जिला योजना समिति की बैठक लेते हुए मंत्री ने जिले के तमाम अधिकारियों को सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. ताकि इन योजानओं को लाभ सभी को मिल सके. प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर हो रही कार्रवाई पर मंत्री ने कहा कि मिलावट खोरों को बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो. खाद्य उत्पादों में मिलावट के खिलाफ सरकार का रुख सख्त है. जिसके चलते प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में ध्वजा रोहण भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details