निवाड़ी। प्रदेश सरकार में वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, यह सड़क 7 वर्ष पहले मंजूर हो गई थी, जिस पर पिछली सरकार के नेताओं ने रोक लगा दी थी. राठौर ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने इस सड़क को दोबारा मंजूर किया है.
6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने किया भूमिपूजन - निवाड़ी
कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने निवाड़ी जिले की 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया.
उन्होंने कहा कि, निवाड़ी जिले में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जिले में चारों तरफ सड़कों का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. ओरछा विकास और उसके सौंदर्यीकरण के लिए सरकार दृढसंकल्पित है, जिसके लिए शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है.
बृजेंद्र सिंह राठौर नेपूर्व की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो का पिछली सरकार 15 सालों ने नहीं कर पाई, वो कांग्रेस ने एक साल में कर दिया. 15 साल तक राम के नाम पर जिन लोगों ने सरकार बनाई और वोट लिए, उन लोगों ने कोई काम क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा की, हमें सरकार का खजाना खाली मिला था, इसके बावजूद हम अपने वचनों को निभा रहे हैं.