टीकमगढ़। वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर अपने दौरे के तहत टीकमगढ़ पहुंचे. इस दौरान मंत्री राठौर ने 60 पुलिस क्वॉटरों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार हर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को रहने के लिए मकान उपलब्ध कराएगी.
टीकमगढ़ में वणिज्यक कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौड़ मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि पुलिस रात दिन मेहनत कर सुरक्षा करती है और यदि उनको ही रहने को मकान न मिले तो यह सही नहीं है. इनको भी चैन की नींद मिलना चाहिए जिसको लेकर हमारी सरकार जवाबदेह है.
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि टीकमगढ़ में 60 क्वॉटरों का लोकार्पण किया गया. यह कांग्रेस सरकार की पुलिस के प्रति बेहतर पहल है. अब कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और एसआई को बेहतर घर रहने को मिलेंगे.
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि पहले पुलिसकर्मियों को पुराने और खराब आवासों में रहना पड़ता था. जिससे जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. वाणिज्यिक कर मंत्री ने कहा कि दूसरे फेज में पुलिस आवास बनाए जा रहे हैं.
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही पानी को लेकर कानून बनाने जा रही है जिसमें प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन 60 लीटर पीने का पानी मिलेगा. यह उसका अधिकार होगा मंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच पौधे लगाये जिससे हमारा पर्यवरण हरा-भरा बना रहें.