मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार आठ माह में जितना निवेश लायी, उतना बीजेपी पांच साल में भी नहीं ला पाईः बृजेंद्र सिंह राठौर - कमलनाथ सरकार

ओरछा पहुंचे प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा सरकार प्रदेश की कमलनाथ सरकार राज्य में व्यापार बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले आठ माह में जितना निवेश आया है. उतना बीजेपी के पांच साल से भी नहीं आया.

वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर

By

Published : Sep 16, 2019, 9:42 PM IST

टीकमगढ़।ओरछा पहुंचे प्रदेश के आबकारी एवं वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले आठ माह में प्रदेश में जितना निवेश आया है. उतना बीजेपी की तत्कालीन शिवराज सरकार के पांच साल में भी नहीं आया.

वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर

बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार व्यापार बढ़ान के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार निवेश के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. . प्रदेश में निवेश आए इस के लिए सरकार ने एक कमेंटी भी बनाई है, जिस में मुख्यमंत्री, तीन मंत्री और मुख्य सचिव शामिल है.

मंत्री राठौर राम राजा मंदिर मे आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कमेटी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बाहर से आने वाले निवेशकों को पूरी सहायता देना हैं. होगा. इससे अब निवेशकों को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कोशिश होगी की निवेशकों की सारी समस्याएं इसी कमेटी मे सुलझ जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details