मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री पर चढ़ा 'फिल्मी बुखार', कहा- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है - कमलनाथ

मंत्री ब्रजेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक पर तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'.

ब्रजेंद्र सिंह राठौर, मंत्री मध्यप्रदेश

By

Published : Apr 16, 2019, 8:34 PM IST

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं पर बॉलीवुड का रंग चढ़ गया है. ताजा मामला कमलनाथ के मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर का सामने आया है. मंत्री ब्रजेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक पर तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'.

ब्रजेंद्र सिंह राठौर, मंत्री मध्यप्रदेश


टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के लिए पार्टी ने सभा का आयोजन किया था. इस सभा में मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर पहुंचे थे. जिन्होंने मंच से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर हमला बोला है. उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस के मशहूर गीत को गाते हुए वीरेंद्र खटीक से पूछा है कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'. उन्होंने कहा कि यह सागर है इनकी यहां पर कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां की बहू किरण अहिरवार की क्षेत्र को जरूरत है. उन्होंने पार्टी के लोगों से कहा कि आप सभी अपना-अपना बूथ मजबूत करें तो जीत तो अपने आप ही हो जाएगी.


ब्रजेंद्र राठौर ने कहा कि बीजेपी के शासन में मुझपर और सैंकड़ों लोगों पर फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अब गबन और घपले करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे सहकारिता में घपला हो या फिर व्यापम में सभी दोषियों को जेल तो जाना ही पड़ेगा. उन्होंने कमलनाथ के कामों को नाते हुए दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details