मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेधावी छात्रों ने की प्रोत्साहन राशि की मांग, डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

निवाड़ी जिले में पिछले साल 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों ने छात्र नेता कवि विवेक भास्कर के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि 25 हजार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज के नाम कलेक्टर मेघा तिवारी को ज्ञापन सौपा है.

Meritorious students demand incentives in Niwari
मेधावी छात्रों ने की प्रोत्साहन राशि की मांग

By

Published : Aug 14, 2020, 1:27 AM IST

निवाड़ी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं ने छात्र नेता कवि विवेक भास्कर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से प्रोत्साहन राशि 25 हजार की मांग की गई है. जिसको लेकर जिला डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है.

ज्ञापन में कहा गया है कि शिवराज सरकार के चलते वर्ष 2009 से लगातार 2017-18 तक प्रथम श्रेणी के उत्कृष्ट उत्तीर्ण कक्षा 12वी के वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है. लेकिन बीते वर्ष 2018 -19 के दौरान मेधावी छात्रों को सरकार बदल जाने के कारण प्रोत्साहन राशि बंद कर दी गई थी.

शिवराज सरकार के आते ही वर्ष 2019-20 मे उत्तीर्ण 12 वीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि पुनः प्रारंभ कर 25 हजार रूपये दी जा रही है. इसी उम्मीद को लेकर बीते वर्ष प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्रों ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि कमलनाथ कांग्रेस पार्टी की सरकार छात्र विरोधी सरकार थी. जिसने मध्यप्रदेश में तुगलकी फरमान जारी कर बीते वर्ष के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि बंद कर दी थी.

जिले के अलावा मध्यप्रदेश के सभी वंचित छात्र छात्राओं को जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है, प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपये दिलाये जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details