टीकगमढ़। लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में मीडिया को बैन कर दिया गया, इतना ही नहीं ऑफिस की सुरक्षा में भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. प्रशासन के इस फैसले का निंदा करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर नामांकन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा है कि कांग्रेस सरकार के दवाब में आकर ऐसा किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभिषेक खरे ने इसे तानाशाही बताते हुये कहा कि जिला प्रशासन ऐसी क्या गड़बड़ी करना चाहता है, जिसे वह मीडिया से छिपाना चाहता है.
टीकमगढ़ जिला निर्वाचन कार्यालय में मीडिया पर बैन, सुरक्षाबल तैनात
टीकमगढ़ में कलेक्ट्रेट में मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, फिलहाल मीडिया को बैन करने की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन बीजेपी ने प्रशासन पर राज्य सरकार के दवाब में आकर ऐसा करने का आरोप लगाया है.
कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात पुलिस
जिला निर्वाचन कार्यालय में मीडिया को बैन करने के फैसले का मीडिया कर्मी विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मामले में अब तक जिला निर्वाचन कार्यालय का कोई भी अधिकारी अब तक कलेक्ट्रेट में मीडिया के प्रतिबंध की वजह लेकर सामने नहीं आया है.