मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tikamgarh Mass Suicide: पुलिसवालों की धमकी के बाद परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या! कमलनाथ ने CM से की जांच की मांग - टीकमगढ़ में रेलवे ट्रैक पर 3 शव मिले

टीकमगढ़ में एक परिवार के 3 सदस्य माता, पिता और बेटी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, बताया जा रहा है कि परिवार ने आत्महत्या की है, वहीं बेटा जिंदा है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले पर कमलनाथ ने सीएम से जांच की मांग भी की है.

tikamgarh 3 people commit suicide in family
टीकमगढ़ में एक परिवार ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 21, 2023, 3:58 PM IST

टीकमगढ़ में एक परिवार ने की आत्महत्या

टीकमगढ़।जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. पति, पत्नी और बेटी के शव मिलने से इलाके में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर मौजूद बेटे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

आत्महत्या मामले पर कमलनाथ ने की जांच की मांग: टीकमगढ़ के खरगापुर थाने के गांव मातौल निवासी लक्ष्मण ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली. इसमें पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई, लेकिन बेटा मौके से भाग निकला. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है, जहां परिवार के 3 सदस्यों का शव खरगापुर रेलवे ट्रैक पर मिला. शव को ट्रैक पर पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक के बेटे ने ही पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस को रोते-रोते बेटे ने बताया कि "पापा को पुलिसवालों ने धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है." फिलहाल इस मामले पर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से जांच की मांग की है.

ये भी खबरें पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि "पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी हुई है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके अलावा एफएसएल टीम को घटनास्थल पर जांच करते हुए मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला था, जिसके अनुसार उसकी शिनाख्त लक्ष्मण निवासी मातौल के रूप में की गई है. वहीं अन्य 2 शव उसकी पत्नी रजनी और बेटी के बताए जा रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details