टीकमगढ़।3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, जिसे लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं. लेकिन हमेसा की तरह टीकमगढ़ शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों के लोग नहीं पहुंच रहे हैं. कोरोना के कहर के चलते टीकमगढ़ जिले का बाजार औंधे मुंह गिर चुका है. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
रक्षाबंधन पर लगा कोरोना का ग्रहण, सूने पड़े हैं बाजार, व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान - टीकमगढ़ में राखी बाजार
रक्षाबंधन पर इस साल बाजार की त्योहारी रौनक कोरोना की भेंट चढ़ गई है. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस त्योहार से पहले बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज जाता था.
दुकानदारों का कहना है कि, लॉकडाउन के चलते लोगों के रोजगार और आय के साधन 5 माह से लगातार बन्द हैं, जिससे लोगों के पास पैसे भी नहीं हैं, इसलिए बाजारों में इस बार काफी सस्ती राखियां आई हैं. राखियां खरीदने बाजार आने वाले लोगों को बताया की, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. इसलिए सभी लोग 2 गज की दूरी बनाकर रहें.
पहले रक्षाबंधन को लेकर राखी के बाजार गुलजार हुआ करते थे और बाजारों में तकरीबन 15 दिनों तक काफी भीड़- भाड़ देखने को मिलता था. जिसमे बहने अपने-अपने भाइयों को रंग बिरंगी राखियां खरीदकर ले जाती थीं और भाई भी अपनी बहनों के लिए तरह-तरह के उपहार खरीदते थे, लेकिन इस बार इन सब पर कोरोना संकट लगा हुआ है.