मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के 57 दिन बाद बाजार गुलजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - हरदा में बाजार खुले

हरदा जिले को ग्रीन जोन में शामिल किए जाने के बाद बाजार गुलजार हो गए हैं, लेकिन लोग अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

market reopens
बाजार गुलजार

By

Published : May 20, 2020, 12:47 PM IST

हरदा। लॉकडाउन के 57 दिन बाद सूने बाजारों में रौनक लौट आई है. प्रशासन के आदेश के बाद बाजारों में दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं, बाजार खुलने के साथ ही पहले दिन बड़ी संख्या में लोग खरीदी करने पहुंचे.

बाजार गुलजार

प्रशासन नागरिकों और दुकानदारों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन बाजार आने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोग बिना मास्क लगाए बाजार पहुंच रहे हैं. नगर सुरक्षा समिति और पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों को लगातार समझाइश भी दे रही है, साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना भी किया जा रहा है.

बाजार खुलने से व्यापारियों के साथ साथ खरीदी करने वाले भी खुश हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, जिससे भविष्य में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन दुकानदारों से दुकान पर आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया है, ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details