मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के त्योहार पर गुलजार हुए बाजार, तरह- तरह की राखियों ने बढ़ाई रौनक - राखियों

रक्षाबंधन को लेकर शहर के सभी बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. रंग बिरंगी रखियों के साथ- साथ तरह- तरह की मिठाइयां बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं.

market buzzed for rakshabandhan in tikamgarh

By

Published : Aug 14, 2019, 3:34 PM IST

टीकमगढ़। भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर शहर के सभी बाजार गुलजार हो गए हैं. रंग बिरंगी राखियों से पूरे बाजार में एक अलग ही तरह की रौनक दिखाई दे रही है. सुबह से ही बहने अपने भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदने में जुटी गई हैं.

रक्षाबंधन के त्योहार पर गुलजार हुए बाजार
बाजारों की रौनक काफी आकर्षक दिखाई दे रही है. छोटा भीम और लाइट बाली राखियां बच्चों की ज्यादा पसंद आ रही हैं. वही महिलाएं और लड़कियां फैंशी स्टोन की राखियां पसंद कर रही है. बाजार में 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखियां है, और उनकी बिक्री भी जोरों से चल रही है.रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है. रखियों के साथ-साथ ढ़ेरों तरह की मिठाइयों की बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार काफी मंदा है. पिछले सालों में जिस हिसाब से राखी का बाजार रहता था, इस बार वैसा नही चल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details