रक्षाबंधन के त्योहार पर गुलजार हुए बाजार, तरह- तरह की राखियों ने बढ़ाई रौनक - राखियों
रक्षाबंधन को लेकर शहर के सभी बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. रंग बिरंगी रखियों के साथ- साथ तरह- तरह की मिठाइयां बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं.
market buzzed for rakshabandhan in tikamgarh
टीकमगढ़। भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर शहर के सभी बाजार गुलजार हो गए हैं. रंग बिरंगी राखियों से पूरे बाजार में एक अलग ही तरह की रौनक दिखाई दे रही है. सुबह से ही बहने अपने भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदने में जुटी गई हैं.