टीकगमगढ़। जिला अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें एक मनचले की महिलाओं ने चप्पलों से जोरदार पिटाई कर दी. अस्पताल परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं युवक को चप्पलों से पीट रही हैं.
छेड़छाड़ करने पर जिला अस्पताल में महिलाओं ने कर दी मनचले की पिटाई - युवक के छेड़खानी करने
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में एक युवक के छेड़खानी करने पर वहां मौजूद महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मनचले की सरेआम पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक जिले के भडरा गांव की आशा कार्यकर्ता मरीजों को लेकर जिला अस्पताल आई थी और दवा लेने के लिए लाइन में खड़ी थी. लाइन में पीछे खड़े एक मनचले ने महिला के साथ छेड़खानी कर दी, जिससे महिला घबरा गई और उसने अपनी साथ कि महिलाओं को बुलाकर इस मनचले को पकड़ा और जमकर चप्पलों से पिटाई कर डाली.
घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक की पिटाई देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच मनचला भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला