टीकमगढ़। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के विश्व प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. समस्त भक्त मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
टीकमगढ़: विश्व प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, भगवान शिव का विशेष श्रृंगार - विश्व प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर
टीकमगढ़ जिले के विश्व प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर लगा भक्तों का तांता.भक्तों ने की भोलेनाथ की पूजा-अर्चना.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज भक्त भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस पावन मौके पर शिवभक्त भक्तिमय होकर भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं. हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान मंदिरों में कतारों में लगे लोग भगवान भोले को उनके प्रिय बेल पत्र, धतूरे का फूल चढ़ा रहे हैं. माना जाता है कि आज विशेष पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
विश्व प्रसिद शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है और मंदिर में भक्तों के दर्शनों के लिए विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का बुंदेली रस्मों के साथ विवाह सम्पन्न होगा, जिसमें बुदेलखंड से और यूपी से आए लोग भी शामिल होंगे.