टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. पत्रकारों पर लगातार हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ गांव में राशन माफियाओं ने पत्रकार अवधेश शुक्ला की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कालाबाजारी की ख़बर प्रकाशित करने पर राशन माफिया ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
टीकमगढ़ जिले में आज राशन माफियाओं ने एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि पत्रकार अवधेश शुक्ला ने समाचार पत्र में राशन की कालाबाजारी की खबर लगाई थी. खबर छपने के बाद कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी. जिसे नाराज आरोपियों ने बदला लेने के लिए पत्रकार का पहले अपहरण किया और फिर उसे पीट- पीट कर अधमरा कर दिया.
वहीं इस मामले को लेकर टीकमगढ़ के सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौपा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने आरोपी राजेंद्र मोदी, राहुल, धर्मेंद सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पीड़ित पत्रकार ने इन राशन माफियाओं से जान का खतरा बताया है.