मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में मनाया गया लुइस ब्रेल का जन्मदिन, कलेक्टर रही मौजूद - Louis Braille's birthday

टीकमगढ़ के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में ब्रेल लिपि के निर्माता लुइस ब्रेल का जन्मदिन दिव्यांगों के साथ मनाया गया.

Louis Braille's Birthday Celebrated at Tikamgarh Disability Rehabilitation Center
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में लुइस ब्रेल का जन्मदिन

By

Published : Jan 4, 2020, 8:49 PM IST

टीमकगढ़। जिले में शनिवार को ब्रेल लिपि के जनक लुइस ब्रेल का जन्मदिन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में मनाया गया. इस दौरान कलेक्टर हरिष्का सिंह भी मोजूद रही. उन्होंने दिव्यांगों से बातचीत कर उन्हें ब्रेल लिपि के निर्माता लुइस ब्रेल के बारे में जानकारी दी. साथ ही नेत्रहीन दिव्यांगों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए समाज और पंचायत कल्याण के उपसंचालक को निर्देशित किया.

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में लुइस ब्रेल का जन्मदिन

वहीं कलेक्टर ने पूरी तरह से आंखों से दिव्यांग लोगों को ब्रेल लिपि की सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे वे घर बैठकर ब्रेल लिपि से पढ़ाई-लिखाई कर आगे बढ़ सके. बता दें, टीकमगढ जिले के इस दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में ब्रेल लिपि से लगभग 50 दिव्यांग बाहर पढ़ाई के लिए भेजे गए और अभी यहां 15 दिव्यांग इस लिपि से पढ़ाई कर रहे है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details