टीकमगढ़।जिले में चंद्रपुरा गांव के राम हर्षन गौशाला के परिसर में कम से कम 15 लोग कथित तौर पर शराब के साथ पार्टी कर रहे थे और मांस पका रहे थे. सूत्रों के अनुसार बलदेवगढ़ ब्लॉक में अहिरवार समुदाय के एक व्यक्ति को उसके ही लोगों ने हाल ही में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद बहिष्कृत कर दिया था. समुदाय के सदस्यों ने आरोपी को सजा खत्म करने के लिए शराब और मांस के साथ पार्टी करने के लिए कहा.
जांच समिति का गठन :इस बीच गौशाला में पार्टी होने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के सदस्य वहां पहुंचे. इसके बाद वहां पार्टी कर रहे लोग भाग खड़े हुए. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है. यह समिति बुधवार को रिपोर्ट देगी. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि पिछले साल 35 लाख रुपये की लागत से गौशाला बनाई गई. इसे पूर्व सरपंच मीरा तिवारी के राम हर्षद समूह द्वारा चलाया जा रहा है.