मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tikamgarh MP News : गौशाला में शराब व मीट पार्टी, बजरंग दल के लोग पहुंचे तो भाग गए - जांच समिति का गठन

टीकमगढ़ जिले की एक गौशाला में कुछ अज्ञात व्यक्ति कथित तौर पर शराब पीते और मांस पकाते हुए पाए गए. सूचना पाकर वहां बजरंग दल के लोग पहुंच गए. इससे वहां भगदड़ मच गई. इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की. सोमवार को हुई कथित घटना सोशल मीडिया पर सामने आई है. (Liquor and meat party in Gaushala) (Meat party in Gaushala in Tikamgarh) (Bajrang Dal people arrived they ran away)

Liquor and meat party in Gaushala
गौशाला में चल रही थी शराब व मीट पार्टी

By

Published : Jul 26, 2022, 5:54 PM IST

टीकमगढ़।जिले में चंद्रपुरा गांव के राम हर्षन गौशाला के परिसर में कम से कम 15 लोग कथित तौर पर शराब के साथ पार्टी कर रहे थे और मांस पका रहे थे. सूत्रों के अनुसार बलदेवगढ़ ब्लॉक में अहिरवार समुदाय के एक व्यक्ति को उसके ही लोगों ने हाल ही में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद बहिष्कृत कर दिया था. समुदाय के सदस्यों ने आरोपी को सजा खत्म करने के लिए शराब और मांस के साथ पार्टी करने के लिए कहा.

जांच समिति का गठन :इस बीच गौशाला में पार्टी होने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के सदस्य वहां पहुंचे. इसके बाद वहां पार्टी कर रहे लोग भाग खड़े हुए. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है. यह समिति बुधवार को रिपोर्ट देगी. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि पिछले साल 35 लाख रुपये की लागत से गौशाला बनाई गई. इसे पूर्व सरपंच मीरा तिवारी के राम हर्षद समूह द्वारा चलाया जा रहा है.

Tikamgarh Threatening Audio: कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य को धमकाने का ऑडियो वायरल, उमा भारती के विधायक भतीजे पर आरोप

पुलिस को शिकायत नहीं मिली :वर्तमान में यहां 70 गायें हैं और उन्हें दिन में चरने के लिए छोड़ा जाता है. कुडीला थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचने के बाद गोशाला में पार्टी कर रहे लोग अपना सामान लेकर भाग गए. पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. (Liquor and meat party in Gaushala) (Meat party in Gaushala in Tikamgarh) (Bajrang Dal people arrived they ran away)

ABOUT THE AUTHOR

...view details