मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात, आज से ट्रैक पर 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस'

टीकमगढ़-छतरपुर जिले के लोगों को 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' की सौगात मिलने जा रही है. जिसके बाद खजुराहो रेलवे ट्रैक पर चार ट्रेनें हो गई हैं. इस ट्रेन के चालू होने से लोगों को सागर, बीना, दमोह, कटनी के लिए भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी.

The people of Tikamgarh got the gift of a new train
टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात

By

Published : Dec 19, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 4:51 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़, छतरपुर के लोगों को गुरुवार से एक नई ट्रेन 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' की सौगात मिलने जा रही है. टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अब चार ट्रेनें हो गई हैं. इससे पहले महामना एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चलकर छतरपुर-टीकमगढ़ होते हुए भोपाल जाती है, जिसके बाद खजुराहो पैसेंजर ट्रेन, खजुराहो से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हुई.

टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात

वहीं लोगों की समस्याओं को देखते हुए टीकमगढ़ के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक की कोशिश से चौथी ट्रेन भी शुरू हो गई है. खजुराहो से जबलपुर जाने के लिए लोगों को बसों से जाना पड़ता था, लेकिन रेल मंत्री ने नई ट्रेन की सहमति दी और उत्तर मध्य रेलवे ने नई ट्रेन चालू होने के निर्देश जारी कर दिए. ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 3 दिन चलेगी. ये सुपरफास्ट ट्रेन खजुराहो से सोमवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं जबलपुर से ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी.

ये है ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन खजुराहो से रात 11:40 पर चलेगी, जो टीकमगढ़ रात 2 बजे पहुंचेगी और जबलपुर सुबह 6 बजे पहुंचेगी. वहीं जबलपुर से ट्रेन सुबह 5:24 पर चलेगी, टीकमगढ़ दोपहर 3 बजे पहुंचेगी और खजुराहो रात 11:37 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से लोगों को सागर, बीना, दमोह, कटनी के लिए भी आने-जाने में सुविधा होगी.

खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टाइमिंग

इस ट्रेन में 21 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 डिब्बे AC के होंगे, 3 डिब्बे जनरल और 16 डिब्बे स्लीपर के होंगे. ट्रेन खजुराहो से छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, आगाशोद, बीना होते हुए सागर, दमोह, कटनी होते हुए जबलपुर पहुंचेगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details