टीकमगढ़। टीकमगढ़, छतरपुर के लोगों को गुरुवार से एक नई ट्रेन 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' की सौगात मिलने जा रही है. टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अब चार ट्रेनें हो गई हैं. इससे पहले महामना एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चलकर छतरपुर-टीकमगढ़ होते हुए भोपाल जाती है, जिसके बाद खजुराहो पैसेंजर ट्रेन, खजुराहो से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हुई.
वहीं लोगों की समस्याओं को देखते हुए टीकमगढ़ के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक की कोशिश से चौथी ट्रेन भी शुरू हो गई है. खजुराहो से जबलपुर जाने के लिए लोगों को बसों से जाना पड़ता था, लेकिन रेल मंत्री ने नई ट्रेन की सहमति दी और उत्तर मध्य रेलवे ने नई ट्रेन चालू होने के निर्देश जारी कर दिए. ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 3 दिन चलेगी. ये सुपरफास्ट ट्रेन खजुराहो से सोमवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं जबलपुर से ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी.