टिकमगढ़।पृथ्वीपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने वार्डन सुधा तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. गुस्साई छात्राओं ने सड़क पर बैठकर वार्डन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. CCTV फुटेज के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
वार्डन के खिलाफ फूटा छात्राओं का गुस्सा 13 दिसंबर को ही हुई थी जॉइनिंग
13 दिसंबर को ही कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रंजना त्रिपाठी के स्थान पर सुधा तिवारी ने बतौर वार्डन जॉइन किया था. अब छात्रावास की लगभग 50 छात्राएं सड़कों पर वार्डन पर आरोप लगाते हुई आ गई हैं. छात्राओं का कहना है कि, वार्डन ने उनके साथ इतनी मारपीट की है कि, कई छात्राओं को गम्भीर चोटें आई हैं. छात्राओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन तो किया ही साथ ही साथ पुलिस थाने जाकर भी इस पूरे मामले की शिकायत की है. इस मामले पर वार्डन सुधा तिवारी का कहना है कि, उन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं, उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
छात्राओं के हंगामें के बाद पृथ्वीपुर नायब तहसीलदार छात्रावास पहुंचे. उन्होंने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. अभी एक पक्ष का बयान दर्ज किया गया है, अब दूसरे पक्ष से बातचीत कर और CCTV फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.