टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार आज जिस मुश्किल दौर से गुजर रही है उसमें अपनों की भूमिका सबसे अहम रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया. जब सिंधिया ने अतिथि टीचरों के समर्थन में सड़क पर उतरने की बता कही तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'उतरना है तो उतर जाओ'. बस यहीं से शुरू हुआ मध्यप्रदेश की सियासत के अध्याय में नया मोड़. कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर खड़े करनी की पटकथा टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला गांव से लिखी गई थी. सरकार गिराने की इस स्क्रिप्ट को ज्योतिरादित्य संधिया और उनके पांच मंत्रियों ने साथ मिलकर लिखा था.
अतिथि टीचर्स तो सरकार गिराने का बहाना था
सिंधिया के साथ मंच पर उनके समर्थित पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रभुराम चोधरी, प्रद्युम्न सिंह थे और मध्यप्रदेश सरकार के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी इस आयोजन में शामिल हुए थे. 13 फरवरी को आयोजित संत रविदास कार्यक्रम में ही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जंग छेड़ दी थी और खुले मंच से सिंधिया ने अतिथि टीचरों को नियमित नहीं करने पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कही. उसी दिन से सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को गिराने का मन बना लिया था और यह प्रदेश सरकार के खिलाफ बागी होते गए.
हॉर्स टेड्रिंग के बीजेपी पर लगे आरोप
मध्यप्रदेश की राजनीति में इतनी तेजी से घटनाक्रम बदला की जानकार भी समझ नहीं पाए. बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगा. होली के दिन सीएम कमलनाथ की होली में ज्योतिरादित्य सिंधिना ने इस्तीफा देकर भंग डाल दिया. बस फिर क्या, सिंधिया के इस्तीफे के दौर के बाद सिंधिया समर्थकों का भी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया. 22 विधायक इस्तीफे की कॉपी के साथ ग्रुप फोटो में सबके सामने आ गए.