मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 1वीं शरीफ, जुलूसे गौसिया का हुआ आयोजन - शेख अब्दुल कादिर जीलानी

टीकमगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने 11वीं शरीफ के मौके पर धूमधाम से निकाला जुलूसे गौसिया, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम.

juloose-gausia-celebrated-with-great-pomp-in-tikamgarh-on-11th-sharif
टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 11वीं शरीफ

By

Published : Dec 10, 2019, 6:57 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 9:28 AM IST

टीकमगढ़। बड़े पीर हजरत गौसे पाक के ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जिले में जुलूसे गौसिया निकाला गया. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बड़े-बूढ़ों के साथ ही बच्चे भी हाथों में झंडे लिए नारा लगाते नजर आये तो पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद रही.

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 11वीं शरीफ

गौसे आज़म उर्फ़ बड़े पीर दस्तगीर की यौमे पैदाइश मुस्लिम कैलेंडर के रबीउल अव्वल महीने की 11वीं तारीख को मनाई जाती है. शनिवार को सुबह से ही घरों में गौस पाक की नज़रों नियाज़ का सिलसिला शुरू हो गया था. जगह जगह जलसों के आयोजन हुए. इसमें सरकार गौस पाक की सीरत बयान की गई.


टीकमगढ़ जिले में कई जगह जुलूसे गौसिया निकाला गया. बता दें कि शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी का जन्म 17 मार्च 1078 को ईरान के अमुल में हुआ था. शेख अब्दुल कादिर जिलानी को बड़े पीर कहते हैं जिनकी याद में यह ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details