मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्रकारों ने निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की - पत्रकारों ने की नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन

जिले में श्रम जीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारों को कोरोना की नि:शुल्क वैक्सीन लगाने की मांग की है. इस बात को लेकर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह के नाम से कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा.

Journalists demand free corona vaccine
पत्रकारों ने की निशुल्क कोरोना टीका लगाने की मांग

By

Published : Feb 4, 2021, 11:34 AM IST

टीकमगढ़।देश भर में कोरोना काल के दौरान पत्रकारों ने दिन-रात एक कर संघर्ष किया. पत्रकारों ने कंटेनमेंट एरिया और डेंजर जोन जैसे इलाकों में अपनी जान हथेली पर रखकर हर एक समाचार की कवरेज की. इस दौरान पत्रकारों ने परिवार की खुशियों को तिलांजलि देते हुए अपना कर्तव्य निभाया, लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल नहीं किया है.

इस बात से टीकमगढ़ में श्रम जीवी पत्रकार संघ ने गुस्सा जाहिर किया, उन्होंने कहा कि जिले के सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा की सूची में शामिल किया जाए और इन्हें निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाए.

वहीं सभी पत्रकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम से कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details