टीकमगढ़। जिले में हुई तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. कुंडेश्वर की जमड़ार नदी में 20 फीट ऊंचाई पर पानी बह रहा है. पानी नदी के बड़े पुल को छूकर निकल रहा है. यदि और बारिश हुई तो टीकमगढ़ और ललितपुर मार्ग पर बना यह पुल बंद हो सकता है. नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. अच्छी बारिश से जिले के किसान काफी खुश हैं.
तेज बारिश से उफान पर जमड़ार नदी, बाढ़ देखने के लिए लग रही लोगों की भीड़
टीकमगढ़ में हुई तेज बारिश के बाद कुंडेश्वर की जमड़ार नदी उफान पर है. नदी में आयी बाढ़ देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
नदी में तेज बहाव है ऐसे में लोगों के यहां आने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन खिरिया पुलिस ने अभी तक केवल तमाशबीन बनी हुई है. सुबह से अभी तक पुलिस का कोई भी जवान यहां नहीं पहुंचा है. नदी और पुल पर बैरियल भी हैं लेकिन उनका भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों की जान का खतरा बना हुआ है.
बारिश होने और नदियों में बाढ़ आने से किसान खुश हैं और किसानों का कहना है कि हम लोगों को सूखे की चिंता सता रही थी, लेकिन अच्छी बारिश से अब फसल ठीक होगी. पानी गिरने से जमीन की प्यास भी मिट गई और हम भी चिंतामुक्त हो गये.