निवाड़ी। प्राचीन लखन लाल मंदिर में जलविहार का उत्सव मनाया जाएगा. शहर के गहोई समाज एवं जलविहार आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर एमएस गुप्ता ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित अति प्राचीन लखन लाल मंदिर में वर्षों से चली आ रही जलविहार पूरी सादगी से निर्वहन होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जलविहार की परंपरा को बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है.
लखन लाल मंदिर में मनाया जाएगा जलविहार का उत्सव, कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन समिति ने लिया फैसला - जलविहार का उत्सव
प्राचीन लखन लाल मंदिर में वर्षों से चली आ रही जलविहार की परंपरा को सादगी तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है. आयोजन के दौरान पूरी तरह से शासन की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...
लखनलाल जी मंदिर
शासन के दिशा निर्देशों एवं कोविड-19 महामारी के चलते लखन लाल भगवान के नगर भ्रमण एवं जलविहार के कार्यक्रम को पहले ही निरस्त कर दिया गया है. अब मंदिर में ही भगवान लखन लाल की पूजा अर्चना होगी और जलविहार का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मंदिर में लाइट सजावट की जा रही है.
गहोई समाज समिति ने निवाड़ी के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्रद्धालु मंदिर में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दर्शन लाभ लें. अ