टीकमगढ़। जहां एक तरफ भाई-बहनों के बीच प्रेम के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले भैया दूज पर बहनें भाइयों के दीर्घायु के लिए पूजा करती हैं, जबकि दूसरी तरफ जेल प्रशासन भैया दूज पर भाई-बहन के बीच दीवार बन गया है. जिला जेल में जिनके भाई बंद हैं, उन बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
भाई दूज पर भाई-बहन के बीच दीवार बना जेल प्रबंधन, मिलने पर लगाया प्रतिबंध
जिला जेल में कैदियों की बहनों के लिए जेल की सुरक्षा दीवार बन गई है. जिला जेल में जिनके भाई बंद हैं, उन बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जेल की सुरक्षा के चलते जेल प्रबंधन ने भाइयों से मिलने नहीं दिया.
दरअसल भैया दूज के त्योहार पर जिला जेल में बंद भाइयों से उनकी बहनें मिलने पहुंची. लेकिन जेल की सुरक्षा के चलते जेल प्रबंधन ने भाईयों से मिलने नहीं दिया गया. जिससे जेल में भाइयों से मिलने आई बहनें जेल प्रबंधन से काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि भैया दूज के मौके पर हम लोगों को भाइयों से मिलने देना चाहिए. हम अपने भाइयों से मिलने और भाई दूज का टीका करने आए थे. लेकिन जेल प्रबंधन के तानाशाही फरमान के चलते मिलने नहीं दिया गया.
उनका कहना है कि इसके पहले जिला जेल में इस मौके पर खास मुलाकात होती थी. लेकिन इस बार मुख्य गेट के जाली के बाहर से ही मुलाकात कराई गई. जिससे भाई और बहनें रोते हुए दिखाई दिए. इस मामले में जिला जेलर का कहना है कि 2016 में सिमी की जेल से भागने की घटना प्रदेश में हुई थी. जिसके चलते जेल डीजी के निर्देशों का पालन कर जिला जेल की सुरक्षा कड़ी की गईं है. खुली मुलाकात बन्द कर सामान्य मुलाकात ही जाली से करवाई जा रही है.