टीकमगढ़।देश भर में कोरोना तेजी से फैल रहा है, ऐसे में देश की मदद करने के लिए चारों तरफ से मदद के हाथ उठ रहे हैं, जिसमें हर कोई अपने सामर्थ के हिसाब से दान दे रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत खजरी चौकी कछौरा के रहने वाले दो मासूम सामने आए हैं, जिन्होंने अपने गुल्लक में रखी रकम दान कर दी.
कछौरा निवासी 12 साल के रूपेंद्र राजपूत और 14 साल के भूपेंद्र दोनों ही गुल्लक तोड़कर उसमें कुल 3880 रुपए निकालें और दोनों बच्चे अपना गुल्लक लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी से कहा कि ये राशि वो लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों को खाना खिलाने के लिए खर्च करें. ताकि कोई भूखा न रहे और इस संकट के समय में हर असहाय की मदद हो सके.