मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : दो मासूमों ने गुल्लक की राशि की दान, किसान ने भी दिया 10 क्विंटल गेहूं - कोरोना परोपकार

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से दो मासूम सामने आए हैं, जिन्होंने अपने गुल्लक में रखी पूरी रकम दान कर दी. वहीं एक किसान ने अपनी फसल बेचकर ज्यादातर हिस्सा गरीबों को खाना खिलाने में खर्च कर दिया.

Innocents gave the money for the country in tikamgarh
मासूमों ने देश के लिए दी गुल्लक की राशि

By

Published : Apr 8, 2020, 7:51 PM IST

टीकमगढ़।देश भर में कोरोना तेजी से फैल रहा है, ऐसे में देश की मदद करने के लिए चारों तरफ से मदद के हाथ उठ रहे हैं, जिसमें हर कोई अपने सामर्थ के हिसाब से दान दे रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत खजरी चौकी कछौरा के रहने वाले दो मासूम सामने आए हैं, जिन्होंने अपने गुल्लक में रखी रकम दान कर दी.

कछौरा निवासी 12 साल के रूपेंद्र राजपूत और 14 साल के भूपेंद्र दोनों ही गुल्लक तोड़कर उसमें कुल 3880 रुपए निकालें और दोनों बच्चे अपना गुल्लक लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी से कहा कि ये राशि वो लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों को खाना खिलाने के लिए खर्च करें. ताकि कोई भूखा न रहे और इस संकट के समय में हर असहाय की मदद हो सके.

सामान खरीदने के लिए जमा किये थे पैसे
खजरी चौकी प्रभारी चतुर सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों ने मिलकर गुल्लक में रुपये जमा किये थे, ताकि अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें, लेकिन जब कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया. ऐसे में कई गरीब मजदूर परेशान हो रहे हैं. कई लोगों के पास खाने को भी पैसे नहीं है. इसलिए इन मासूमों ने ये फैसला लिया.

फसल बेचकर निभाया फर्ज
पलेरा निवासी प्रिंस अहिरवार भी मदद करने के लिए आगे आए और उपज में मिले 10 क्विंटल गेहूं को बेचकर उसमें से ज्यादातर हिस्सा गरीबों को खाना खिलाने में खर्च कर दिया. प्रिंस का कहना है ऐसे हालातों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए, जिससे हमारा देश महामारी से लड़कर जीत हासिल करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details