रामराजा सरकार को आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस, देना होगा लाखों का टैक्स - टीकमगढ़
निवाड़ी जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने रामराजा मंदिर को नोटिस जारी किया है, जिसमें रामराजा मन्दिर की आय पर चार साल का 46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है .
निवाड़ी। जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने 'रामराजा' मंदिर को नोटिस जारी किया है. जिसमें रामराजा मंदिर की आय पर चार साल का 46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है. टैक्स, मंदिर में आने वाली दानराशि पर लगाया है. अभी तक का रामराजा मंदिर का यह पहला मामला है जब मंदिर को टैक्स का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी इस टैक्स में छूट मिलने की कोशिश कर रहे है.