मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामराजा सरकार को आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस, देना होगा लाखों का टैक्स - टीकमगढ़

निवाड़ी जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने रामराजा मंदिर को नोटिस जारी किया है, जिसमें रामराजा मन्दिर की आय पर चार साल का  46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है .

ओरछा के रामराजा सरकार को आयकर का नोटिस

By

Published : Nov 1, 2019, 2:20 AM IST

निवाड़ी। जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने 'रामराजा' मंदिर को नोटिस जारी किया है. जिसमें रामराजा मंदिर की आय पर चार साल का 46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है. टैक्स, मंदिर में आने वाली दानराशि पर लगाया है. अभी तक का रामराजा मंदिर का यह पहला मामला है जब मंदिर को टैक्स का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी इस टैक्स में छूट मिलने की कोशिश कर रहे है.

ओरछा के रामराजा सरकार को आयकर का नोटिस
अभी तक रामराजा मंदिर का प्रबंधन द्वारा पेन कार्ड नहीं बनवाया गया है. जिसके तहत आयकर से मिलने वाली छूट लिए '12 ए' के तहत पंजीयन नहीं हो सका है. जिसके चलते आयकर विभाग ने दान की रकम पर टैक्स लगा दिया. अब मंदिर प्रबंधन द्वारा दस्तावेज तैयार करवाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंदिर में आय का प्रमुख साधन दर्शनार्थियों के द्वारा दान की गई राशि और 70 दुकानों से आने वाले किराया से प्रतिमाह 15 से 20 लाख की आय होती है. मंदिर को आयकर विभाग से मिले नोटिस से हड़कंप मचा हुआ है और एक साथ 46 लाख का टेक्स देना एक चर्चा का विषय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details