मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद ने आंध्रप्रदेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन - टीकमगढ़

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हिंदुओं के विरोध में कानून बनाए जा रहे हैं.

Vishwa Hindu Parishad has submitted a memorandum
विहिप ने आंध्रप्रदेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 4, 2020, 11:23 PM IST

टीकमगढ़।जिले में विश्व हिंदू परिषद ने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि आंध्रप्रदेश सरकार और तेलंगाना सरकार हिंदुओं के साथ अन्याय कर रही है. जिससे हिन्दू समाज के लोग इन दोनों राज्यों में बेहद परेशान हैं. अपनी सुरक्षा और कानून को लेकर इन दोनों राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक और शरणार्थी हैं. फिर भी उनको सुरक्षा नहीं दी जा रही है.

विहिप ने आंध्रप्रदेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हिंदुओं के विरोध में कानून बनाए जा रहे हैं. हिंदुओं के मंदिरों में ईसाई और मुस्लिम जाति के लोगों को रखा जा रहा है. जहां हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उनको अपमानित करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. ईसाई और मुस्लिम समाज के लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे इन दोनों राज्यों में हिन्दू आहत और परेशान है. जिसको लेकर पूरे देश मे आज विश्व हिंदू परिषद ओर हिदू संगठनों के द्वारा ज्ञापन दिए गए कि वहां पर शरणार्थी के रूप में रह रहे हिदुओं की सुरक्षा की जाए.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहा कि तिरुपति बाला जी में ईसाई समाज के पादरियों को ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने की खुली छूट दी गई, जो गलत है. ईसाई और मुस्लिम समाज के वोट बैंक के चलते राजनीति की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details